Hawa Ki Paidaish | हज़रत हव्वा की पैदाईश

0

हज़रत हव्वा की पैदाईश | Hazart Hawa Ki Paidaish

Hawa Ki Paidaish | हज़रत हव्वा की पैदाईश

जब हज़रत आदम अलैहिस्सलाम को फ़रिश्तों ने सज्दा किया और इबलीस इंकार व तकब्बुर की वजह से मरदूद हो गया तो आदम अलैहिस्सलाम जो ख़ाक से पैदा हुए थे आपका जन्नत में कोई हम जिन्स न था क्योंकि फरिश्तों अलग जिन्स थे इसलिये अल्लाह तआला ने आप पर नींद को मुसल्लत किया फिर आपकी बायें पसली से हज़रत हव्वा को पैदा किया और उसकी जगह गोश्त रख दिया गया। जब आप बेदार हुए तो आपने अपने सर के पास हज़रत हव्वा को बैठे हुए पाया। पूछा कि कौन हो? उन्होंने कहा कि मैं औरत हूं, फिर आपने कहा तुम्हें क्यों पैदा किया गया? तो उन्होंने अर्ज़ किया ताकि मुझसे सकून हासिल करो ।

(ads2)

फरिश्तों ने हज़रत आदम अलैहिस्सलाम के इल्म का इम्तेहान लेने के लिये पूछा कि यह कौन है? तो आपने फ़रमाया यह औरत है फिर उन्होनें पूछा इसे औरत क्यों कहा गया है? तो आपने फ़रमाया चूकि यह मर्द से बनी है, फिर उन्होंने सवाल किया कि इसका नाम क्या है? आपने फ़रमाया हव्वा, फिर उन्होंने कहा इसका नाम हव्वा (Eve) क्यों रखा गया?

(getButton) #text=(यह भी पढ़ें : हज़रत आदम अलैहिस्सलाम की पैदाईश) #icon=(link) #color=(#2339bd)

आपने फ़रमाया कि ज़िन्दा चीज़ को हय्य कहा जाता है यह भी ज़िन्दा से पैदा हुई इसलिये इसका नाम हव्वा रखा गया ।

एक रिवायत के मुताबिक हज़रत हव्वा की पैदाईश फरिशतों के सज्दे के बाद जन्नत में हुई और दूसरी रिवायत के मुताबिक हज़रत आदम अलैहिस्सलाम का जिस्म ज़मीन में तैयार किया गया और इसमें रूह को दाख़िल भी ज़मीन में ही किया गया और हज़रत हव्वा की पैदाईश भी ज़मीन पर ही हुई फिर दोनों को जन्नत में ले जाया गया ।

📗 तज़किरतुल अंबिया

(ads2)

Question Answer

आदम और हवा के कितने बच्चे थे?

आदम अलैहिस्सलाम और हज़रत हव्वा रदियल्लाहो तआला अन्हा के एक लड़का एक लड़की जुड़वाँ होते थे. तमाम औलाद की तअदाद चालीस (40). ये सब बच्चे बीस (20) बार में पैदा हुए थे. सबसे बड़ा क़ाबील और उसकी बहन इक्लीमिया और सबसे छोटा अब्दुल मुग़ीस और उसकी बहन अमतुल मुग़ीस.

(alert-passed)

📗(तोहफ़्तुल वाइज़ीन)

हव्वा की कब्र कहां है?

हज़रत हव्वा रदियल्लाहो तआला अन्हा का मज़ारे शरीफ़ जद्दह में है.

(alert-passed)

📗(तफ़सीरे नईमी)

(ads2)

हव्वा की लंबाई कितनी थी?

हज़रत हव्वा रदियल्लाहो तआला अन्हा का क़द ( लंबाई ) साठ (60) हाथ का था

(alert-passed)

📗(तफ़सीरे नईमी)

हव्वा की उम्र कितनी है?

हज़रत हव्वा रदियल्लाहो तआला अन्हा की उम्र शरीफ़ 997 साल की हुई.

(alert-passed)

📗(तफ़सीरे नईमी)

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top